आगरा में नाबालिग लड़की को अगवा करने का प्रयास करने के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा... बेटे और अन्य आरोपित की तलाश

सोनू सिंघल, आगरा:


ताजनगरी आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में बीते शुक्रवार को वैन सवारों ने एक दुस्साहस भरी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था। घर से कूड़ा डालने जा रही नाबालिग किशोरी को वैन सवारों ने अगवा करने का प्रयास किया था जिसमें पीढ़ित परिजनों की तहरीर पर दो नामजद समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी पिता को वैन कार समेत गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस दूसरे नामजद की तलाश में है जिसके बाद बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके।

थाना कागारौल क्षेत्र के नगला झीलरा के पास से पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर नाबालिग किशोरी को वैन से अगवा करने के एक आरोपी को वैन कार समेत गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गए आरोपी का नाम रमजानी पुत्र वजीरा निवासी कुठावली थाना मलपुरा है। पुलिस को अब इसके बेटे यूनिस की तलाश है जिसकी गिरफ्तारी के बाद बाकी के अन्य तीन आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जा सके। 

ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा खोलते हुए महापंचायत बुलाई

सोमवार को ग्रामीणों ने कागारौल पुलिस पर लचर कार्रवाई का आरोप लगाया था और ग्रामीणों ने गांव में महापंचायत का आयोजन कर पुलिस को कार्रवाई करने का तीन दिन का अल्टिमेटम दिया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव की है। सुबह घर से बाहर खेतों में कूड़े में ढेर पर परात में कूड़ा डालने गई नाबालिग को वैन सवार युवकों ने अगवा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। रास्ते में वैन सवार चार पांच युवकों ने कार को रोककर नाबालिग किशोरी का हाथ पकड़ कर वैन में खींचने का प्रयास किया तो उसने बहादुरी दिखाते हुए एक हाथ से बाहर से कार का सहारा लेते हुए पकड़ लिया और उसके हाथ में मुंह से जोरदार तरीके से काट लिया। जिस पर वह किशोरी से हाथ छुड़ाकर भाग खड़े हुए। किशोरी ने शोर मचा दिया जिस पर आसपास की वृद्ध महिलाएं और लोग एकत्रित हो गए। दिन दहाड़े गांव से किशोरी के अगवा करने के प्रयास की जानकारी से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कार का पीछा करने का प्रयास किया तो एक स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में कार जाती हुई दिखाई दे गई। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और वैन को थाने ले आई। ग्रामीणों ने बताया है कि किशोरी से वारदात वाली वैन कार की पहचान कराई तो उसने पहचान लिया। मामले में किशोरी के परिजनों ने पुलिस को कार्रवाई करने की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

एसीपी सैंया पीयूष कांत राय ने बताया है कि एक आरोपी को पकड़ लिया है। जल्द से जल्द दूसरे नामजद की गिरफ्तारी भी की जाएगी जिससे अन्य आरोपियों का पता चल सके।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम