खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत


खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना इरादत नगर क्षेत्र में शुक्रवार को नाबालिग युवक हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे के इरादत नगर-देवरी मार्ग पर लुहेटा मोड़ के पास की है। 15 वर्षीय  सोहेल पुत्र साबिर निवासी इरादत नगर अपनी बकरियों को लेकर चराने के लिए पेड़ से हरे पत्ते की टहनियां काट रहा था। पेड़ के नजदीक से ही हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजरी है। इस दौरान एक टहनी कटकर हाई टेंशन की लाइन पर गिर गई जिससे करंट फैल गया। हाईटेंशन करंट की चपेट में युवक आ गया। पेड़ से झुलसने की आवाज और चिंगारी निकलते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग को फोन करके विद्युत आपूर्ति बंद कराई लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया। 

पुलिस ने उपचार के लिए भेजा अस्पताल, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम