एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम


खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में एसएसपी आगरा के निर्देश पर चलाए गए चैकिंग अभियान के तहत पुलिस ने चार सट्टेबाज को धर दबोचा। पकड़े गए सट्टेबाजों से पुलिस ने नगदी, सट्टे की पर्चियां समेत अन्य सामान बरामद किया है।

खेरागढ़ पुलिस चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध रूप से चार लोग सट्टेबाजी के कार्य कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और छापेमार कार्रवाई को अंजाम में लग गई। पुलिस को देखकर सट्टेबाजों में खलबली मच गई और इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार सट्टेबाजों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, तीन पेन, एक सट्टा कॉपी, दो सट्टा पर्चा, दो एटीएम, और 5,040 रुपए की नगदी बरामद हुई।  

पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए सट्टेबाजों को थाने ले आई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम भगवान पुत्र डालचन्द्र, रामनरायण पुत्र नत्थी सिंह निवासी गण हरदौल वाली ग्राम रबियापुरा थाना बसेडी जिला धौलपुर, दाताराम पुत्र रामचरन निवासी पण्डितों का मोहल्ला बिरुआ थाना रूपवास जिला भरतपुर और अजय कुमार पुत्र गोपी चन्द्र निवासी बल्ब फैक्ट्री कालोनी, कस्बा थाना रूपवास जिला भरतपुर, राजस्थान बताया। पुलिस ने चारो के खिलाफ धारा 3/4 जुआ सट्टा अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस सट्टेबाजों पर नकेल कसने में जुटी खेरागढ़ पुलिस 

बीते करीब डेढ़ माह पूर्व खेरागढ़ में व्यापारी के यहां हुई डकैती में जांच पड़ताल करने एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी आए तो कस्बे वासियों ने क्षेत्र में सट्टेबाजी का कार्य जोरों पर चलने की शिकायत की थी। जिस पर एसएसपी आगरा ने खेरागढ़ पुलिस को सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए निर्देशित किया था।

पकड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल

थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार, एसआई सत्यपाल सिंह नागर, विमल कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार, रामकुमार, अक्षय शामिल रहे।


   

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत