Agra news:आगरा में वैन सवार गैंगस्टर ने किया था नाबालिग को अगवा करने का प्रयास

सोनू सिंघल,आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में बीते शुक्रवार को वैन सवार पांच लोगों ने एक दुस्साहस भरी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था। घर से खेतों पर कूड़ा डालने जा रही नाबालिग किशोरी को वैन सवारों ने अगवा करने का प्रयास किया था जिसमें पीढ़ित परिजनों की तहरीर पर दो नामजद समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी पिता को वैन कार समेत गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस के हाथ उसका बेटा लग गया है जिसके खिलाफ गैंगस्टर समेत जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में संगीन धाराओं आधा दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज है। 

थाना कागारौल क्षेत्र में पुलिस चैकिंग अभियान में जुटी थी इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि बीते दिनों नाबालिग किशोरी को वैन से अगवा करने का आरोपी यूनिस आगरा जगनेर मार्ग पर स्थित वन विभाग के कार्यालय के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस तत्परता से मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच गई और यूनिस खान पुत्र रमजानी निवासी कुठावली, थाना मलपुरा को गिरफ्तार कर लिया। 

एक दिन पहले यूनिस के पिता को किया था गिरफ्तार 

पुलिस ने एक दिन पहले ही आरोपी यूनिस के पिता रमजानी पुत्र वजीरा को वैन कार समेत गिरफ्तार किया था। जिसके चौबीस घंटे के अंदर ही पुलिस ने दूसरे आरोपी बेटे यूनिस को गिरफ्तार कर लिया है।

यूनिस पर गैंगस्टर समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है

गिरफ्तार यूनिस पर गैंगस्टर समेत जनपद के सिकंदरा, सैंया, मलपुरा थाने में पहले से ही संगीन धाराओं में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज थे। अब इसने कागारौल थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को अगवा करने का प्रयास किया था।

आपको बता दें कि घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव की है। सुबह घर से बाहर खेतों में कूड़े में ढेर पर परात में कूड़ा डालने गई नाबालिग को वैन सवार युवकों ने अगवा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। रास्ते में वैन सवार चार पांच युवकों ने कार को रोककर नाबालिग किशोरी का हाथ पकड़ कर वैन में खींचने का प्रयास किया तो उसने बहादुरी दिखाते हुए एक हाथ से बाहर से कार का सहारा लेते हुए पकड़ लिया और उसके हाथ में मुंह से जोरदार तरीके से काट लिया। जिस पर वह किशोरी से हाथ छुड़ाकर भाग खड़े हुए। किशोरी ने शोर मचा दिया जिस पर आसपास की वृद्ध महिलाएं और लोग एकत्रित हो गए। दिन दहाड़े गांव से किशोरी के अगवा करने के प्रयास की जानकारी से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कार का पीछा करने का प्रयास किया तो एक स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में कार जाती हुई दिखाई दे गई। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और वैन को थाने ले आई। ग्रामीणों ने बताया है कि किशोरी से वारदात वाली वैन कार की पहचान कराई तो उसने पहचान लिया। मामले में किशोरी के परिजनों ने पुलिस को कार्रवाई करने की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।



एसीपी सैंया पीयूष कांत राय ने बताया है कि मामले में नामजद दोनों आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम