खेरागढ़ में हिंदूवादियों ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया, ट्रक चालक फरार... जांच में जुटी पुलिस

खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में रात्रि के अंधेरे में गौ वंश से भरा ट्रक हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गौ वंश से भरे ट्रक को चीत गौशाला पहुंचाकर छानबीन में जुट गई।  


मामला शुक्रवार देर रात्रि करीब दस बजे के सरेंधी चौराहे के पास का है। खेरागढ़ क्षेत्र में सक्रिय हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को राजस्थान सीमा से लगे खेरागढ़ क्षेत्र के फजीयतपुरा बांध से एक ट्रक में गौवंश भरकर ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर ग्राम पंचायत घुसियाना के प्रधान प्रतिनिधि पंकज ठाकुर, जय सिंह आदि कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और पुलिस को सूचना करके चारो ओर से घेराबंदी करते हुए ट्रक को पकड़ने में जुट गए। थोड़ी देर बाद उन्हें एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक चालक को भी भनक लग गई और ट्रक को छोड़कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ। कार्यकर्ता पहुंच गए और ट्रक नंबर आरजे 14जीएन 2196 जिस पर राजस्थान रॉयल और मोहम्मद एक्सप्रेस लिखा था, को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

अज्ञात स्थानीय लोग की मिलीभगत की आशंका

ट्रक में गौवंश भरकर ले जाने में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की बू आ रही है। क्योंकि रात्रि के अंधेरे में बांध के आसपास से ट्रक में गौवंश भरकर ले जाने में स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते है।

थाना प्रभारी जगनेर ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि सूचना पर वह मौके पर पहुंच गए लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया। करीब दो दर्जन गौवंश से भरे ट्रक को चीत गौशाला पहुंचाकर छानबीन में जुटे हुए है। ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है, उसी के आधार पर आगे की विधिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम