खेरागढ़ पुलिस ने आगरा की चार महिला अपराधी पकड़ी, सवा तौला सोने की जंजीर बरामद

खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ पुलिस को चार महिला चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पकड़ी गई महिला चोरों के कब्जे से पुलिस ने सवा तोले सोने की जंजीर बरामद की है।


आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर खेरागढ़ पुलिस चोर, लुटेरे, अवैध क्रिया कलापों में संलिप्तों की धरपकड़ में अभियान चलाकर जुटी हुई है। इसी क्रम में पुलिस ने एक मामले का खुलासा करते हुए चार महिला चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पकड़ी गई महिला चोरों के नाम प्रिया पत्नी दीपेश, सोनम पत्नी क्रांति, गुनगुन पत्नी गनपत, और नायरा पत्नी युग निवासीगण सेक्टर चार, झोपड़ पट्टी बोदला, थाना जगदीशपुरा है। पुलिस ने इनके पास से सवा तोले सोने की महिला जंजीर बरामद की है। 


कड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल

महिला अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार, एसआई विमल कुमार, कांस्टेबल मनु सिंह, अंशुल शर्मा, महिला कांस्टेबल हिना चौधरी, प्रीति शामिल रही। पुलिस ने पकड़ी गई चारों महिला अपराधियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम