खेरागढ़ के जगनेर में कहासुनी पर विवाहिता ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त, परिजनों में मचा कोहराम

खेरागढ़: बीती रात्रि ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में फांसी लगाकर एक विवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के जेठ अजीत सिंह के अनुसार बुधवार रात्रि करीब दस बजे 25 वर्षीय प्रीति पत्नी छोटू उर्फ उमेश कमरे में अपनी चार वर्ष की मासूम बेटी चांदनी के साथ खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। इस दौरान वह अपनी सास से भैया दौज की तैयारी को लेकर अपने हाथों में मेंहदी रचाने के लिए मेंहदी की कीप भी मांगकर ले गई। जिसके बाद प्रीति अपने मायके पक्ष से फोन पर बातें करके सो गई। रात्रि करीब दो बजे उसके कमरे से उसकी चार वर्ष की मासूम बेटी के रोने की आवाज आई तो उसकी जेठानी की नींद खुल गई और वह उसके कमरे की ओर गई। कमरे का दरवाजा खुला था और उसकी मासूम बेटी रो रही थी। कमरे के अंदर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रीति छत के कुंदे से साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर लटकती मिली। आनन फानन में उसने घर के सभी सदस्यों को जगाकर देवरानी प्रीति के फांसी पर लटकने की जानकारी दी। परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से घर में कोहराम मच गया। विवाहिता के फांसी लगाकर जान देने की सूचना पर जगनेर पुलिस पहुंच गई और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका विवाहिता के जेठ धनीना निवासी अजीत ने बताया है कि उमेश अपने रिश्ते के साले के साथ पंजाब अमृतसर में टाइल्स का कार्य करता है। त्यौहार पर उसका साला अपने गांव राजस्थान के अतरसूमा आ गया, लेकिन उमेश से फोन पर बात होने पर उसने बताया कि उसे नया कार्य मिल गया है जिसके कारण वह नहीं आ पाएगा। 

मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने बताया है कि पति पत्नी में किसी बात पर कहासुनी हुई है, जिसे प्रीति को चुभ गई होगी और उसने आत्म दाह का कदम उठा लिया।

थाना प्रभारी जगनेर ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष के लोग भी आ गए थे अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।


Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम