खेरागढ़ से बिना घरवालों को बताए घूमने निकली गई दो सहेलियों को पुलिस ने आगरा से किया सकुशल बरामद, परिजनों ने ली राहत की सांस

खेरागढ़: ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ से घरवालों को बिना बताए दो सहेलियां घूमने निकल गई। तलाश करने पर कहीं नहीं मिलने पर परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और चौबीस घंटे के अंदर दोनों को सकुशल ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया।



मामला मंगलवार दोपहर कस्बा खेरागढ़ का है। दो नाबालिग सहेली घर से परिजनों को बिना बताए निकल गई। लड़कियां नहीं दिखाई देने कर परिजन उनकी तलाश में जुट गए। एक साथ दो लड़कियों के अचानक से चले जाने की घटना से सनसनी फैल गई। परिजनों ने दोनों को काफी तलाश करने पर पता नहीं लगने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आनन फानन में पुलिस सक्रिय हो गई और कई टीमें लगाकर नाबालिग किशोरियों की तलाश में परिजनों के साथ जुट गई। पुलिस ने उन्हें 24 घंटे के भीतर ही बिजली घर बस स्टैण्ड आगरा पर ढूंढ लिया।

परिजनों की जान में आई जान

दोनों नाबालिग लड़कियों के सकुशल मिलने पर परिजनों की जान में जान आई। घर से बिना बताए निकलने का कारण पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि घूमने के लिए जा रही थी, लेकिन आगरा में रास्ता भटक गई। दोनों नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

तलाश करने वाली टीम में ये रहे शामिल 

थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार, एसआई विमल कुमार, रंजीत कुमार, महिला कांस्टेबल हिना चौधरी, नेहा शामिल रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम