आगरा के खेरागढ़ में कोरियर कंपनी के ऑफिस से बारह लाख की चोरी, वारदात को अंजाम देने वाला चोर सीसीटीवी में कैद

आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना खेरागढ़ के कागारौल मार्ग पर कोरियर कंपनी के ऑफिस से चोर लाखों की नगदी और चार एंड्रॉयड मोबाइल चुरा ले गया। चोरी का घटनाक्रम ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। चोरी की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।


मामला बीती रात्रि करीब सवा बजे का खेरागढ़ थाना क्षेत्र के कागारोल मार्ग का है। रिठौरी निवासी दीपक का इकार्ट कंपनी का कोरियर डिलीवरी ऑफिस है। ऑफिस में एक दर्जन डिलिवरी ब्यॉय समेत करीब पंद्रह लोगों का स्टाफ है। ऑफिस का स्टाफ रविवार देर शाम ऑफिस का ताला लगाकर सभी अपने घर चल गए। सोमवार सुबह जब दीपक आए तो ऑफिस का शटर उठा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने ऑफिस से चोरी होने की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने पर उसमें एक चोर सिर से गमछा बांधे हुए चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कैद हो गया है। ऑफिस से चोरी करते समय चोर मोबाइल पर लगातार बात करते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे जाहिर होता है कि चोर घटना को अंजाम देने के बारे में किसी से जानकारी ले रहा है।


बैंक की छुट्टियों की वजह से दो दिन का कैश ऑफिस पर


रखा

इन दिनों फ्लिपकार्ट पर खरीददारी की सैल लगी हुई है, जिसके कारण ग्राहक उत्पाद सस्ता मिलने की आस में जमकर खरीददारी कर रहे है। प्रोडक्ट की डिलीवरी के बाद उससे आने वाली नगदी को वह बैंक में जाकर कंपनी के खाते में जमा करा देते है। लेकिन दो दिन की बैंक की छुट्टियों के कारण ऑफिस पर नगदी इकठ्ठी हो गई। 

करीब बारह लाख की हुई चोरी

ऑफिस के मालिक दीपक के अनुसार करीब साढ़े दस लाख रुपए से अधिक की नगदी और एक लाख से अधिक कीमत के चार मंहगे मोबाइल के चोरी हो जाने की बात बताई जा रही है। अभी फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।



Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम