आगरा के सैंया में पार्वती नदी में डूबकर बहता आया युवक के शव को पुलिस ने बाहर निकाला


खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र के राजस्थान सीमा पर पार्वती नदी में बहकर आते एक युवक के शव को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। नदी से बाहर निकाल पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी सैंया भेजा।  सीएचसी पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


मामला बुधवार शाम थाना सैंया क्षेत्र के राजस्थान सीमा से लगी पार्वती नदी किनारे का है। नव रात्रि में दुर्गा पूजन के बाद दहशरा पर मूर्ति विसर्जन के लिए जाजऊ गांव के बाहर राजस्थान सीमा से लगे पार्वती नदी के किनारे पर काफी संख्या में श्रद्धालु दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंच रहे थे। इस दौरान पुलिस की देखरेख में सभी ग्रामीण हर्षोल्लास के साथ माता के भजनों में झूमते नाचते गाते हुए श्रद्धा पूर्वक मूर्ति विसर्जन कर रहे थे। तभी पार्वती नदी में एक युवक डूबते हुए बहकर आया। नदी में बहते युवक के देखकर श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। आनन फानन में सैंया पुलिस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकालने में जुट गई। पुलिस ने कढ़ी मशक्कत कर उसे बाहर निकाल कर उपचार के लिए सीएचसी सैंया भिजवाया। चिकित्सकों ने उसका का परीक्षण किया तो सांसे थम चुकी थी। पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के थाना पुलिस समेत राजस्थान की धौलपुर पुलिस को सूचना दे दी गई। तभी उसकी शिनाख्त 25 वर्षीय हरी पुत्र अशोक निवासी इटौरा थाना मलपुरा के रूप में हुई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।



Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम