जगनेर में नाले में गिरकर शराबी की मौत, पहचान कराने में जुटी पुलिस

आगरा: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में सड़क किनारे नाले के बगल में सो रहे शराबी की गिरने से मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला रविवार शाम करीब तीन बजे के थाना जगनेर क्षेत्र के चुंगी नंबर एक से आगे आगरा की तरफ कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 का है। सड़क किनारे बने नाले के के ऊपर एक शराबी आकर सो गया। सोते हुए वह नाले में गिर गया। शराबी के नाले में गिरते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला। नाले से बाहर निकालने पर उसकी मौत की जानकारी हुई। पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। लोगों ने बताया कि यह शराब के नशे में लड़ खड़ाता हुआ तांतपुर की ओर से आया और नाले के ऊपर आकर सो गया। सोते हुए यह अपने आप नाले में गिर गया।

लो


गों की भीड़ जमा हो गई

शराबी के नाले में गिरने पर आसपास में भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर थाना प्रभारी जगनेर ईश्वर सिंह तोमर पुलिस बल के साथ आ गए और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाल कर आगे की कार्रवाई में जुट गए।

मृतक शराबी की पहचान कराने में सोशल मीडिया का लिया जा रहा सहारा

नाले से बाहर मृतक शराबी की पहचान कराने के लिए जगनेर पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। आसपास के थाना क्षेत्र में उसके फोटो भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

थाना प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम