खेरागढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई किशोरी को लगा करंट, हालत गंभीर

खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के गांव में घर की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोरी को करंट लग गया। घटना को देख चीख पुकार मच गई। लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बिजली कटवाई। आनन फानन में परिजन किशोरी को उपचार के लिए आगरा ले गए। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।


घटना बुधवार सुबह करीब दस बजे के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के कागारौल मार्ग स्थित गांव चीत का है।


नेमीचंद कुशवाह के घर की छत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। उसकी 12 वर्षीय बेटी प्रीति छत पर कपड़े लेने गई। इस दौरान हाईटेंशन लाइन में आ रही बिजली ने झटके से उसे अपनी ओर खींच लिया और उसका संतुलन बिगड़ वह बिजली लाइन के ऊपर गिर गई। घटना को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई और उन्होंने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली लाइन कटवाई। हाईटेंशन का करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गई। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए गंभीर हालत में आगरा ले गए जहां उसकी हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है।


सामने से पड़ोसियों ने बनाया घटना का वीडियो

घटना को देखकर लोगों में चीख पुकार मच गई। इधर सामने से दूसरे मकान की छत से पड़ौसियों ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो बहुत ही हृदय विदारक वीडियो है।


घटना से लोगों में भारी रोष

छत से चंद इंच ऊपर ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है जिससे परिजनों के सिर पर खतरा चौबीसों घंटे मंडराता रहता है। इस विकराल समस्या के समाधान के लिए परिजनों ने कई बार विद्युत विभाग से गुहार लगाई है लेकिन किसी ने नहीं सुनी। ग्रामीणों ने हुई घटना से विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्यक्त किया है।

चार भाइयों के अकेली बहिन प्रीति पांचवी की छात्रा है

नेमीचंद के पांच बच्चे है जिनमें प्रीति सबसे बड़ी है। उससे छोटे चार बेटे है, चार भाइयों की अकेली बहिन है। इसलिए परिवार के सभी सदस्य उसकी सलामती की दुआ मांग रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम