खेरागढ़ के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने खेल कूद में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, बच्चों ने जमकर दिखाए हुनर

खे





रागढ़: ताज नगरी आगरा के खेरागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता में न्याय स्तर के बच्चों में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें उन्होंने अपने जौहर दिखाते हुए भरपूर मनोरंजन किया।


 खेरागढ़ ब्लॉक की न्याय पंचायत चीत में चल रहे खेल कूद प्रतियोगिता का सौन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के क्रीडांगन पर सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ डा. योगेश चाहर ने प्रतियोगियों को अपना आशीर्वाद देकर किया। मिनी क्रीड प्रतियोगिता में न्याय पंचायत चीत के छात्रों ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी में भिलावली जूनियर प्रथम तथा सौन जूनियर के बालक द्वितीय स्थान पर रहे, वही बालिका वर्ग की कबड्डी और खो खो में प्राथमिक विद्यालय सौन की बालिकाएं प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय चीत कबड्डी में प्रथम रहा और खो खो में पीएस सौन प्रथम रहा। 100, 200 मी० दौड़ में प्राथमिक विद्यालय चीत के पुनीत प्रयांशु प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सौन के श्यामू द्वितीय रहे। वही बालिका वर्ग में पीएस सौन की पल्लवी ने बाजी मारी। गोला फेंक मे प्राथमिक विद्यालय सौन के प्रिंस प्रथम रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक ओमनिवास चाहर एवम गिरीश चाहर रहे। खेल कूद प्रतियोगिता को देखने आए ग्रामीणों ने तालियां बजाकर भाग लेने वाले बच्चों का जमकर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मलय कुमार दास, धर्मेद्र, गजेंद्र, भूपेंद्र, मनीष, शैलेंद्र, जितेंद्र, दिनेश राजपूत, उमाकांत, वीनू वर्मा एवं नेहा राठी ने पूर्ण सहयोग किया।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम