खेरागढ़ में चोरों का आतंक, कई दुकानों को निशाना बना नगदी समेत लाखों की चोरी

आगरा: कस्बा खेरागढ़ में चोरों ने बीती रात्रि कई दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोर दुकानों का ताला तोड़कर रखी नगदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी कर चोरों का पता लगाने में जुट गई।


मोबाइल की दुकान से नगदी और महंगे मोबाइल हुए चोरी


पहली घटना थाना खेरागढ़ के कागारौल रोड पर स्थित दीक्षा मोबाइल की हैं। बुरहरा निवासी रीतेश रोजाना की भांति मंगलवार को अपनी दुकान का शटर बंद करके घर चला गया। बुधवार सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। शटर उठाकर देखा तो समान अस्त व्यस्त पढ़ा था। दुकान में रखे महंगे एंड्राइड दस मोबाइल और दराज में रखी बीस हजार रुपये की नगदी गायब थी। जिसकी सूचना उसने स्थानीय पुलिस को दी। 


दूसरी घटना सोनू किराना स्टोर की है। लादूखेड़ा निवासी सोनू कागारौल रोड़ स्थित मंडी समिति गेट के पास किराने का दुकान चलाता है। बुधवार को दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा जमीन पर पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो दराज में बिक्री के पांच हजार रूपए गायब थे। 


चोरी की घटना से कस्बे के दुकानदारों में भय व्याप्त


चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई है। चोर मोबाइल की दुकान के पास एक लोहे की छड़ को छोड़ गए। चोरी की घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है। दुकानदारों ने कस्बे में रात्रि के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।


एक माह पहले दो चोर और एक चोरी का सामान के खरीददार को पकड़ा 


 इससे पहले भी दुकानों का ताला तोड़कर चोरी हो चुकी है।जिसमे विगत माह एक चोरी का खुलासा पुलिस कर चुकी है। जिसमे दो चोर और एक खरीदार जेल भी जा चुके है।


वर्जन: प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि दुकानदार के पास बिल वगैरह नहीं हैं जिससे आईएमईआई नंबर मिल सके, मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम