खेरागढ़ में शार्ट सर्किट से कंप्यूटर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

आगरा: बीती रात्रि बिजली के शार्ट सर्किट से कंप्यूटर की दुकान में आग लग गई। दुकान में आग लगने की सूचना पर सुबह दुकान मालिक पहुंचा। आग लगने से दुकान के अंदर रखे लैपटॉप समेत लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। 

बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी दुकान में आग

कस्बा खेरागढ़ के उंटगिर मार्ग स्थिति सचिन कम्प्यूटर के नाम से दुकान हैं, जिसके मालिक सचिन कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद हैं। दुकान मालिक सचिन ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार रात्रि करीब नौ बजे दुकान बंद करके घर चला गया। रात्रि में बिजली के शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। दुकान के अंदर आग लगती रही और उसमें रखा लाखों का समान जल गया। रविवार सुबह जब आस पास के लोग घरों से बाहर निकले तो दुकान के अंदर से धुआं निकलते देख दुकान स्वामी सचिन को सूचना दी। दुकान में आग लगने की जानकारी पर वह दौड़ा दौड़ा आया और शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर का नजारा देख भौचक्का रह गया। लोगों की मदद से उसने आग बुझाई।

करीब साढ़े चार से पांच लाख का नुकसान बताया

दुकान स्वामी सचिन ने बताया हैं कि आग लगने से रिपेयरिंग करने आए लोगों के करीब बीस लैपटॉप, हार्ड डिस्क, केबिनेट आदि समेत करीब साढ़े चार से पांच लाख का नुकसान हुआ हैं।

दो दिन से नहीं आ रही थी दुकान की लाइट, रात्रि में अचानक से आई

दुकान स्वामी सचिन ने बताया हैं कि विद्युत पोल से कुछ खराबी होने के कारण दो दिन से दुकान में लाइट नहीं आ रही थी जिसकी जानकारी उसने विद्युत विभाग को दी। लेकिन अचानक से रात्रि में दुकान में लाइट आ गई और शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे उसका बहुत नुकसान हो गया।





Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम