गांजा तस्करों की आगरा पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में करोड़ों का मादक पदार्थ बरामद

आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में आगरा पुलिस टीम की गांजा तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल दो तस्करों समेत दस पकड़े। पकड़े गए तस्करों से भारी मात्रा में करोड़ों रुपए का गांजा मिला।

मुखबिर से मिली सटीक सूचना, जिस पर पुलिस को मिली सफलता

आगरा पुलिस ने बताया है कि मुखबिर से आगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि रात्रि में ग्वालियर हाइवे से भारी मात्रा में मादक पदार्थों से भरे वाहन निकलने वाले है। मुखबिर की सूचना पर आगरा पुलिस सक्रिय हो गई और सूचना को गोपनीय रख कर टीम गठित कर दी गई। गठित टीम के क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग प्रभारी, सर्विलांस टीम और स्वाट टीम प्रभारी ने सैंया थाने से पुलिस बल लेकर दो टीमें बनाकर सैंया चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। रात्रि करीब पौने तीन बजे ग्वालियर हाइवे स्थित कटी पुल के नीचे तस्करी कर लाए गए गांजे को तस्कर ट्रकों से कार में पलटी कर रहे थे। पुलिस टीमों ने उनकी घेराबंदी करके उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए तस्करों को दबोच लिया।

पुलिस की गोली से दो तस्कर हुए घायल

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली तस्कर संजय अग्रवाल और वीरेंद्र उर्फ देवेंद्र के पैर में लगी जिससे वे घायल हो गए। कार्रवाई में पुलिस ने दो घायलों समेत दस तस्करों को घेर कर दबोच लिया। तस्करों से पुलिस ने करोड़ों रुपए का मादक पदार्थ मिला।

करोड़ों की कीमत का 8 क्विंटल गांजा बरामद 

घटनास्थल से मुठभेड़ में पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 8 क्विंटल 160 ग्राम गांजा, दो ट्रक, एक सेलेरियो कार दो तमंचे, भरे और खाली खोका कारतूस बरामद हुआ है। बरामद गांजे की कीमत करीब 02 करोड़ बताई जा रही है। 

मुठभेड़ में दस गांजा तस्कर पुलिस ने दबोचे

संजय अग्रवाल पुत्र बद्री प्रसाद निवासी सेक्टर 6 आवास विकास थाना जगदीशपुरा आगरा, वीरेंद्र उर्फ देवेंद्र पुत्र मक्खन लाल निवासी उस्मानपुर थाना खंदौली आगरा, बबलू पुत्र मक्खन लाल निवासी उस्मानपुर थाना खंदौली आगरा, रविंदर सिंह पुत्र किशोरीलाल निवासी विक्रमपुर जिला इटावा, विवेक उर्फ गब्बर पुत्र मुरारी सिंह निवासी गढी रामबक्स थाना बरहन आगरा, कन्हैया सिकरवार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी हसनपुर थाना खंदौली आगरा, मोहित पुत्र मुनेश पाल निवासी हसनपुर थाना खंदौली आगरा, वीरू पुत्र सुरेश निवासी मांगना सराय थाना बलदेव मथुरा, देशराज पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी नगला वीरभान थाना जगनेर आगरा, शिवम यादव पुत्र रूपकिशोर निवासी नगला रामबल थाना एत्माद्दौला आगरा हैं।

पकड़े गए गांजा तस्करों से पुलिस कर रही पूछताछ

पकड़े गए गांजा तस्करों से पुलिस पूछताछ कर सारी जानकारी जुटाने में लग गई है। 








Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम