परिवारीजनों से रूठकर गए किशोर पंजाब में मिले, पुलिस आगरा ले आई

आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र से सप्ताह भर पहले दो किशोर परिजनों से नाराज होकर चले गए। काफी तलाश करने पर नहीं मिले। थक हार के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने दोनों को पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया।

घरवालों से नाराज किशोर घर से हुए थे लापता

महाव निवासी 16 वर्षीय जतिन पुत्र लोकेंद्र कक्षा 11 और 17 वर्षीय सचिन पुत्र अदम सिंह कक्षा 10 में पढ़ते हैं। दोनों गहरे मित्र है और रहलई के एक विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। बीते चार जनवरी को विद्यालय से पढ़ने के बाद वापिस नहीं लौटे। अचानक से किशोरों के गायब होने से सनसनी फैल गई। परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने अपनी रिश्तेदारियों आदि सभी संभावित जगहों पर कई दिनों तक तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं लगा। थक हार कर परिवारीजनों ने थाने आकर पुलिस को जानकारी दी और गुमशुदगी दर्ज कराई।  

पुलिस ने दोनों को पंजाब से सकुशल बरामद किया

परिवारीजनों द्वारा थाने में गुमुशुदगी का मामला दर्ज कराने पर पुलिस हरकत में आ गई और जांच पड़ताल में जुट गई। सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों से जांच पड़ताल में उनकी लोकेशन पंजाब के जालंधर में मिली। 

किशोरों के सकुशल मिलने पर पुलिस ने ली राहत की सांस

इरादत नगर थाने से गठित टीम जालंधर पहुंच गई और दोनों किशोरों को सकुशल आगरा ले आई। किशोरों के मिलने पर परिजनों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और पुलिस ने राहत की सांस ली।

डांट फटकार से नाराज होकर चले गए थे किशोर

पुलिस ने किशोरों से पूछताछ की तो किशोरों ने बताया कि परिवारीजनों ने किसी बात को लेकर डांट, फटकार लगा दी थीजिसके चलते नाराज होकर घर छोड़कर भाग गए ।

पंजाब से सकुशल लाने वाली टीम में ये रहे मौजूद

वरिष्ठ उपनिरिक्षक सर्वेश कुमार, महिला सिपाही अंजली, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र आदि के द्वारा सकुशल किशोरों को बरामद कर परिवारीजनों का सपुर्द कर दिया है।







Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम