इरादत नगर के ब्रथला कुंड पर त्यागी समाज की हुई संकल्प सभा आगाज और महा द्वीपप्रज्वलित कार्यक्रम up_agr_tyagi_samaj's_resolution_meeting_started_at_brathala_kund_in_iradt_nagar_and_the_program_lit_the_maha_dweep_date_20_12_2021

खेरागढ़ विधानसभा से टिकट के लिए त्यागी समाज ने भरी हुंकार, किसी भी पार्टी से टिकट मिलने पर एकत्रित होने का किया आह्वान

आगरा: सोमवार की खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से त्यागी समाज के सैकड़ों युवा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर त्यागी ब्राह्मण समाज के द्वारा ब्रथला कुंड पर संकल्प सभा का आयोजन किया। सभा में त्यागी समाज के युवाओं ने आगामी चुनाव में एकजुटता का परिचय देने का संकल्प लिया और अपने समाज के प्रत्याशी के लिए टिकट की दावेदारी करने के लिए कहा। कार्यक्रम समापन के दौरान ब्रथला कुंड पर सैकड़ों संख्या में दीप जलाए गए। 


त्यागी समाज एकजुटता का दे परिचय, युवाओं ने किया आह्वान

सोमवार शाम चार बजे इरादत नगर के ब्रथका कुंड पर त्यागी समाज के सकड़ों युवा, लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प सभा का आयोजन किया जिसमें सामाजिक लोगों के द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए तमाम बिंदुओं पर गहनता से विचार और चर्चा हुई। सभा में खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से किसी भी राजनीतिक दल से किसी भी स्वजातीय बंधुओं को टिकट मिलने पर उसके समर्थन की बात कही गई। अगर कोई भी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी स्वजातीय बंधुओं पर भरोसा नहीं जताती है, तो सभी त्यागी समाज के व्यक्ति एकजुट होकर किसी भी पार्टी के साथ चलने के लिए स्वतंत्र हैं।


कुंड पर दीप प्रज्वलन के बाद हुआ समापन

सभा के बाद युवाओं ने कुंड पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हजारों दीप जलाकर समाज को एकजुट होने का संदेश देते हुए आह्वान किया। कुंड पर जले दीपकों से बहुत ही मनोहारी दृश्य हो गया।


चालीसी क्षेत्र के आलावा भी लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान त्यागी चालीसी क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे। जिसमें सभी ने त्यागी समाज को एकजुट होकर रहने का संदेश दिया।



Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम