खेरागढ़ विधायक ने विद्यार्थियों को वितरित की साइकिल, खिले चेहरे up_agr_kheragar_mla_distributed_bicycles_to_students_happy_faces_date_29_12_2021

आगरा: बुधवार को खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने खेरागढ़ खण्ड के 66 गरीब स्कूली छात्र-छात्राओं को उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरित की। साइकिल पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

     साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को विकास खण्ड खेरागढ़ कार्यालय परिसर में किया गया। जिसमे क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने खेरागढ़ के 66 गरीब छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की। इस मौके पर विधायक महेश गोयल ने कहा कि किसी गरीब का बच्चा अब पैदल स्कूल पढ़ने नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार गरीबों के बच्चों को नि:शुल्क साइकिल के साथ हर माह के हिसाब से सीधे खाते में नकद छात्रवृत्ति भी भेज रही है। भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए लगातार योजना चलाकर उन्हें मजबूत बनाने का कार्य किया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीबों को लूटकर केवल अपने घर भरे है। जिनके नेताओं के घरों की दीवारों से भी पैसा निकलता है।


   कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन गोयल, होतम सिंह सिकरवार, सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह, एसके सिन्हा, कनिष्ठ सहायक मान सिंह आदि सहित छात्र-छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम