देश की अर्थव्यवस्था की सबसे मजबूत नींव और रीढ़ है किसान: महेश गोयल up_agr_farmers_are_the_strongest_foundation_and_backbone_of_the_country's_economy: mahesh_goyal_date_23_12_2021

चौधरी चरण सिंह की 129 वीं जयंती पर खेरागढ़ विधायक ने किसानों का उपहार वितरण कर किया सम्मान

आगरा: गुरुवार को खेरागढ़ की गल्ला मंडी परिसर में चौधरी चरण सिंह की 129 वी जयंती के उपलक्ष्य एवं राष्ट्रीय किसान दिवस के सुअवसर पर विधायक महेश गोयल ने प्रदेश सरकार की नीति के तहत विधानसभा के किसानों भाइयों को कृषि यंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र वितरित किए। 


किसानों के मसीहा चौधरी चरण की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महेश गोयल एवं उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने संयुक्त रूप से किसान नेता चौधरी चरण सिंह के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने इस अवसर पर कहा कि किसान हमारे देश की लिए सर्वोपरि है। हमारे अन्नदाता अर्थव्यवस्था की सबसे मजबूत नींव और रीढ़ है। जिनका सम्मान प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा राष्ट्रीय किसान सम्मान दिवस पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक महेश गोयल ने उपस्थित सभी किसान भाइयों-बहनों को कृषि यंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र सहित आदि उपहारों का वितरण कर उनका सम्मान किया।


कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेरागढ़ की उप जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, मंडी सचिव वीरेंद्र सिंह, मोहन गोयल, रामसेवक त्यागी, महेश गर्ग आदि समेत किसान भाई-बहन उपस्थित रहे।







Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम