बाइक से ससुराल जा रहा दंपती हुआ हादसे का शिकार, मासूम समेत युवक की मौतup_agr_couple_going_to_in-laws_house_by_bike_victim_of_accident_death_of_young_man_including_innocent_date_20_12_2021


पत्नी और मासूम बच्ची को बाइक पर बैठाकर ससुराल ले जा रहा युवक रास्ते में हुुआ दर्दनाक हादसे का शिकार। हादसे में युवक और तीन साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

 

आगरा: जिले के इरादत नगर क्षेत्र में सोमवार देर शाम बाइक सवार दंपती सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मासूम बच्ची समेत युवक की जान चली गई और पत्नी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।


आमने सामने बाइक और ट्रक की हुई भिड़ंत

घटना सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे के इरादत नगर क्षेत्र के महाव चौराहे की है। बाइक से 27 वर्षीय जितेंद्र पुत्र विजय सिंह निवासी भगरेना थाना पिनाहट, आगरा 25 वर्षीय अपनी पत्नी भावना और तीन साल की मासूम मन्नत को लेकर अपने गांव से अपनी ससुराल नगला केसरी थाना सैंया, आगरा जा रहा था। सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी जिसमें ट्रक बाइक को करीब पांच सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसा बहुत दी भयावह था जिसमें तीन साल की जन्नत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक के चालक और परिचालक भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जितेंद्र और उसकी पत्नी भावना को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन जितेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 


पिता पुत्री की मौत से परिवार में मचा कोहराम

सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत की सूचना पर युवक की ससुराल और उसके घर पर कोहराम मच गया। अपनी आंखों के सामने अपने जिगर के टुकड़े और पति की मौत से पत्नी भावना गहरे सदमे में हैं।


Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम