आगरा में पार्श्वनाथ भगवान की मनाई जयंती, धूमधाम से निकाली रथ यात्रा up_agr_birth_anniversary_of_lord_parshvanath_celebrated_in_agra_rath_yatra_taken_out_with_pomp_date_30_12_2021

आगरा: गुरुवार को आगरा में जैन समाज ने श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान की जयंती के सुअवसर पर धूमधाम से रथ यात्रा निकाली। रथ यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसका लोगों ने जगह जगह स्वागत किया।


    श्री 1008 चिंतामणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पश्चिमपुरी में पार्श्वनाथ भगवान की जयंती धूमधाम मनाई गई। नीरज जैन, पंकज जैन ने श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक किया और राकेश जैन ने जैन धर्म के मंत्रो के द्वारा सभी क्रियाएं संपन्न कराई। भगवान पार्श्वनाथ के अभिषेक के बाद रथ यात्रा निकाली जिसका शुभारंभ हीरा लाल बैनारा, मदन लाल बैनारा, राजेश बैनारा, सुरेश जैन, केवल चंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथ यात्रा में आधा दर्जन से अधिक झाकियां जिसमें अर्हं योग मुनिश्री 108 प्रणम्य सागर महाराज, श्री 108 चंद्रसागर महाराज, जन्मकल्याणक, पांडुकशिला पर भगवान अभिषेक, कर्मठ का उपसर्ग की झांकी शामिल रही। रथ यात्रा का लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा करते हुए श्री जी की आरती उतारी। बैंडबाजों के साथ श्री जी को लेकर चल रहा गजरथ और बैंड की धुन पर महिलाए एवं बालिका मंडल ने नृत्य किया। रथ यात्रा में शामिल बच्चे सबसे आगे ध्वज लेकर जिओ और जीने दो का संदेश लोगों को देते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा शहर के रूपा पैलेस, करगिल चौराहा, नवकार पैथोलॉजी, करकुंज, सेक्टर 7 जैन मंदिर, सेक्टर 5, लक्ष्मी पैलेस, करगिल पेट्रोल पंप होते हुए पश्चिमपुरी जैन मंदिर पर पहुंची जहां पर रथ यात्रा का समापन हुआ। इंद्रो द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा छत्र, चवर एवं भावमण्डल सुशोभित किए गए। भगवान आदिनाथ और श्री महावीर की प्रतिमाओं को कमलासन पर विराजमान किया गया। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि आगरा के इतिहास में पहली बार पार्श्वनाथ भगवान की जयंती बढ़े धूमधाम से निकाली गई। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री राहुल जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन, केवल चंद जैन, अनुराग जैन, अमर जैन, डॉ शैलेन्द्र जैन, अमित जैन, रवि जैन, पंकज जैन, विशाल जैन, विपिन जैन, विजय जैन निमोरब, राकेश जैन पेंट, अनिल आदर्श जैन, प्रशांत जैन, विवेक जैन, शैलेन्द्र जैन, दीपक जैन, वैभव जैन, अनन्त जैन, विपिन जैन, आदिश जैन मीडिया प्रभारी चक्रेश जैन, राहुल जैन और समस्त सकल दिगंबर जैन समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या मौजूद थे। मीडिया प्रभारी चक्रेश जैन और राहुल जैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8:30 बजे संगीतमय विधान एवं श्री पार्श्वनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक होगा।





Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम