किराने की दुकानों से चोरी करने वाला गैंग पकड़ा, डेढ़ लाख की नगदी और माल बरामद




आगरा: जिले की सैंया और बरहन पुलिस को किराने की दुकानों को निशाना बनाने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों से नगदी, चोरी का सामान भी बरामद किया हैं वहीं एक फरार हो गया। फरार हुए सदस्य को पकड़ने में पुलिस जुट गई है।

किराने की दुकानों से हो चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात्रि किराने की दुकानों से चोरी करने वाले गैंग को कटी पुल के पास खाली पड़ी खंडहर कोठी से पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शिवकुमार उर्फ सोनू पुत्र बदन सिंह, उम्मेद कुमार उर्फ भूरा पुत्र खेमा और गोविंद अग्रवाल निवासी गण बाबू पाड़ा थाना कागारौल और मौके से फरार हुए व्यक्ति का नाम रंजीत निवासी बाबू पाड़ा, कागारौल बताया। पकड़े गए चोरों से पुलिस ने एक लाख पचास हजार रुपए की नगदी, नौ बोरी का गुटखा, पान मसाला, मेवा, तेल आदि, एक बाइक चोरी का अन्य सामान और सब्बल बरामद किया है।


चोर गैंग में एक दुकानदार भी था शामिल

पुलिस ने बताया है कि चोरी करने वाले गैंग की सभी सदस्य कागारौल के रहने वाले है जिसमें एक दुकानदार भी शामिल था। शिवकुमार, उम्मेद और रंजीत किराने की दुकानों से चोरी करते थे और गोविंद अग्रवाल चोरी के समान को खरीदता था।


आगरा के अलावा मथुरा में भी की चोरी

पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे तीनों शिवकुमार, उम्मेद और भूरा घरों में टाइल्स और मार्बल लगाने का कार्य करते है। इसी दौरान वे दुकानों की रेकी करके उन्हें चिन्हित कर लेते और रात्रि में मिलकर चोरी की वारदात को भली भांति से अंजाम दे देते। पकड़े गए चोरों ने सैंया, खेरागढ़, बसई जगनेर, बरहन और मथुरा के गोवर्धन में दुकानों से चोरी की वारदातें कबूल की हैं।


चोर गैंग को पकड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल

थाना प्रभारी सैंया अरविंद निर्वाल मय फोर्स, थाना प्रभारी बरहन शेर सिंह मय फोर्स, सर्विलांस प्रभारी एसआई सचिन धामा, एसएसआई सैंया रामचंद्र अरुण, एसआई सैंया अमित कुमार।

बाइट: एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह पकड़े गए चोरों के बारे में जानकारी देते हुए।


Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम