आईजी रेंज आगरा ने 38वीं यूपी बैडमिंटन प्रतियोगिता का परेड ग्राउंड में किया उद्घाटन up_agr_ig_range_agra_inaugurates_38th_up_badminton_competition_at_parade_ground_date_05_12_2021

एसएसपी आगरा की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में 05 दिसंबर से 08 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता


आगरा: रविवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आईजी रेंज ने एसएसपी आगरा की उपस्थिति में 38 वीं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 


पांच से आठ दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता


रविवार से 38 वीं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जो आठ दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी जोन के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है।


सह आयोजन सचिव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, टीम मैनेजर्स से कराया परिचय 


प्रतियोगिता के सह आयोजन सचिव एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने आयोजन समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता के साथ मुख्य अतिथि आईजी रेंज आगरा नचिकेता झा को बुके भेंट कर स्वागत किया साथ ही परेड ग्राउंड में एकत्रित खिलाड़ियों और टीम मैनेजर्स से परिचय कराया। 


देश भक्ति धुन पर खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्ट


प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर परेड ग्राउंड में पीएसी बैंड द्वारा बजाई गई देश भक्ति धुन पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। सह आयोजन सचिव ने मुख्य अतिथि से मान प्रणाम लेने का अनुरोध किया जिस पर ग्राउंड में उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। 


सच्ची खेल भावना की सभी खिलाड़ियों ने ली शपथ


सह आयोजन सचिव एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने बैडमिंटन प्रतियोगिता की संक्षिप्त रिपोर्ट पढ़कर खेल के कायदा कानूनों से अवगत कराते हुए सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना की शपथ दिलाई। वहीं मुख्य अतिथि आईजी रेंज आगरा नचिकेता झा ने खेल प्रतियोगिताओं को मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। 


परेड ग्राउंड में उद्घाटन के बाद शुरू हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता


परेड ग्राउंड में आयोजित हुए उद्घाटन समारोह के बाद खिलाड़ियों का मैदान से बहुउद्देशीय हॉल बेडमिंटर कोर्ट चले गए जिसमें प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई।


इस दौरान आगरा मंडल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ जिले के क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी गण और कर्मचारी उपस्थित रहे।
















Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम