खेरागढ़ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 312 मरीजों की जांच कर दी दवाई up_agr_free_medical_camp_organized_in_kheragarh_312_patients_were_examined_and_medicines_date_19_12_2021

आगरा: रविवार को भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा खेरागढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकत्सकों ने 312 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की।


विधायक महेश गोयल ने किया शिविर का शुभारंभ

निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यर्पण कर किया। किया। शिविर में चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक डॉ. आशीष गर्ग और डॉ. सुमित गुप्ता द्वारा मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई।


प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को है गरीबों के बहुत चिंता

क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीबों की बहुत चिंता करते हैं। पार्टी का चिकित्सा प्रकोष्ठ गरीब बीमारों की निशुल्क जाँच शिविर के माध्यम से गरीबों की सेवा कर रहा है और आज खेरागढ़ में आयोजित हुए चिकित्सा शिविर में गरीब बीमारों की जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई। कोरोना काल में भी हमारे डॉक्टरों ने जिस प्रकार से सेवा की, अपनी जान जोखिम में डालकर गरीबों की सेवा की है। हम आशा करते हैं कि आगे भी ऐसे ही सेवा करते रहेंगे। शिविर में विधायक महेश गोयल ने भी चिकित्सकों से परामर्श लिया। शिविर में चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीज़ों की बीपी ,सुगर, नाक, कान और गला की जाँच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया।


शिविर में मुख्य रूप से  देवेंद्र वर्मा, दिनेश गोयल, मोहन गोयल, गोपाल शर्मा, विस्तारक सूरज पांडे, सतेंद्र शर्मा, श्रीभगवान आदि उपस्थित रहे।





Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम