रेलवे ट्रैक पर गंभीर हालत में मिले युवक युवती, उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मौत up_agr_young_girl_found_in_critical_condition_on_railway_track_died_in_hospital_during_treatment_date_29_11_2021

आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में सोमवार सुबह जाजऊ रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर आगरा ग्वालियर रेलवे ट्रैक पर युवक युवती के पड़े होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से सैंया पुलिस को मिली। सूचना पर सैंया पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवक युवती को इलाज के लिए आगरा भेज दिया। उपचार के दौरान दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।


रेलवे ट्रैक पर गंभीर अवस्था में मिले थे युवक युवती


पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे थाना सैंया पुलिस को जाजऊ स्टेशन के पास गंभीर अवस्था में युवक युवती की रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी मिली। जानकारी पर सैंया पुलिस पहुंच गई। जाजऊ स्टेशन से धौलपुर की ओर करीब पांच सौ मीटर आगे रेलवे ट्रैक पर दो युवक युवती गंभीर अवस्था में पड़े थे। दोनों के मुंह से झाग निकल रहे और एक ही दुपट्टे से बंधे हुए थे। पुलिस ने दोनों की तलाशी लेकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में दोनों की मौत हो गई।


आधार कार्ड से हुई पहचान


तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस को आधार कार्ड मिले जिसमें युवक की कागारौल और युवती की पहचान बसई नबाब धौलपुर राजस्थान के रूप में हुई है।


मामला प्रेम प्रसंग का हो रहा प्रतीत


थानाध्यक्ष सैंया अरविंद निर्वाल ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से सम्बंधित लगता है। दोनों युवक युवती एक दूसरे से एक ही दुपट्टे से बंधे मिले है। दोनों ने किसी विशाक्त पदार्थ का सेवन किया हुआ था जिसकी वजह से दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। अग्रिम कर्रवाही के लिए जीआरपी, आरपीएफ को सूचना कर दी गई है। 


 


Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम