आगरा पुलिस की बीस हजार के इनामी अमित बावरिया से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली up_agra_police_encounters_twenty_thousand_rewarder_amit_bavaria_shot_in_the_leg_date_01_11_2021

आगरा: रविवार सोमवार की मध्य रात्रि आगरा पुलिस की बीस हजार के वांछित अपराधी अमित बावरिया से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 



एसओजी और हरीपर्वत पुलिस की अमित बावरिया से हुई मुठभेड़


एसओजी टीम और थाना हरीपर्वत पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि थाना अछनेरा में लगभग 2 वर्षों से गैंगस्टर में वांछित चल रहे बीस हजार का इनामी अमित बावरिया पुत्र ओमवीर बावरिया निवासी ब्रजधाम कॉलोनी थाना हाईवे मथुरा कार से बरेली से आगरा होते हुए मथुरा की ओर जाने वाला है। सूचना पर आगरा पुलिस सक्रिय हो गई और उसे पकड़ने के लिए योजना बनाने में जुट गई। एसओजी और हरीपर्वत पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन बनाया। रात्रि में पुलिस टीमों ने थाना न्यू आगरा क्षेत्र के खाशपुर चौराहा, पोइया घाट दयालबाग पर उसका पीछा किया। बदमाश की स्विफ्ट कार को ओवर टेक कर उसे रोकने का प्रयास किया तो  वह गाड़ी घुमाकर कर भागने लगा। इस दौरान गाड़ी टकरा गई और रुक गई। बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने के लिए पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा। जिसके जवाब में पुलिस पार्टी ने भी जबाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के दाहिने पैर पर गोली लग गई। गोली लगने पर बदमाश लड़खड़ाकर गिर गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, 3 ज़िंदा कारतूस, स्विफ्ट कार नंबर RJ02 CC 5467 को बरामद किया। घायलावस्था में बदमाश को उपचार के लिए पुलिस अस्पताल ले गई और चिकत्सकों की टीम उसके उपचार में लग गई। 



दो वर्षों से अछनेरा में वांछित है बीस हजार का इनामी अमित बावरिया


आगरा पुलिस ने बताया कि थाना अछनेरा से लगभग 2 वर्षों से गैंगस्टर में वांछित चल रहा है बीस हजार का इनामी अमित बावरिया। इसने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में ठिकाने बना रखे हैं।


गिरफ्तार अमित बावरिया का पिता एक लाख का इनामी था जिसे मथुरा पुलिस ने पकड़ा था


अमित बावरिया का पिता ओमवीर बाबरिया अभी हाल ही में एक लाख का जिला गोंडा से इनामी रह चुका है, जो मथुरा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अमित बावरिया ओमवीर गैंग का प्रमुख सरगना है जो गैंग बनाकर लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है। गिरफ्तार अभियुक्त पर लगभग एक दर्जन लूट एवं डकैती के उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुकदमे पंजीकृत हैं, यह बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है।











Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम