आगरा पुलिस ने चोरी की बाईकों समेत तीन लुटेरे दबोचे, अवैध हथियार और लूट की नगदी भी बरामद up_agra_police_caught_three_robbers_including_stolen_bikes_illegal_weapons_and_looted_cash_also_recovered_date_31_10_2021

आगरा: जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि को चैकिंग के दौरान आगरा पुलिस को एक बढ़ी सफलता हाथ लगी। बीते करीब आठ दिन पूर्व खंदौली क्षेत्र से हुई लूटपाट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से पुलिस ने बाइकें, अवैध हथियार और नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने दबोचे तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया।


चैकिंग के दौरान तीन लुटेरे दबोचे और एक फरार


थाना प्रभारी खंदौली अवधेश गौतम पुलिस बल के साथ पोइया घाट क्षेत्र में रात्रि चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि बुलट मोटरसाइकल समेत चार बाइकों पर चार चोर नगला आशा की ओर से आगरा की ओर जा रहे हैं। जिस पर थाना प्रभारी खंदौली ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर पहुंच गई और बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगी। कुछ समय बाद ही दो बाईकों पर चार लोग आते दिखे। चैकिंग में लगी पुलिस सक्रिय हो गई। आगे पुलिस चैकिंग को होता देख बाइकों को चोरों ने मोड़ लिया और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने चारों को भागता देख उनकी घेराबंदी कर उन्हें दबोचने में जुट गई। कार्यवाही में पुलिस ने दो बाइकों समेत तीन चोरों को दबोच लिया लेकिन एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।


दबोचे तीन चोरों से लूट की रकम, अवैध हथियार और नगदी बरामद हुई


दबोचे गए तीनों चोरों ने पूछताछ में अपना नाम अग्रसेन पुत्र लक्ष्मीनारायण, सोनू कुमार उर्फ अजय पुत्र सोमप्रकाश, राजा बाबू उर्फ राजा पुत्र सुशील निवासी मनस्य कलां थाना सादाबाद जिला हाथरस और मौके से फरार साथी उनके ही गांव का अजय था। मौके पर उनके कब्जे से दो बाइकें, एक अवैध तमंचा, पांच कारतूस और लूटपाट की पंद्रह हजार की नगदी बरामद की। कढ़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही से बताए स्थान से तीन बाइकें भी मिली। 


पहले चुराते थे बाइकें फिर चोरी के बाइकों से करते लूट


पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि बरामद पांचों बाइक उन्होंने अलग अलग स्थानों से चुराई थी। चोरी की बाइको से चारों जने लूटपाट और छिनेती की वारदातों को अंजाम देते थे। बरामद अवैध तमंचा वे लूटपाट के दौरान लोगों को डराने के लिए रखते और आवश्कता पड़ने पर हवाई फायर भी कर देते थे। बीते करीब सप्ताह भर पहले उन्होंने खंदौली के टेढ़ी बगिया के पास राधा विहार में एक आदमी के साथ लूटपाट करने की वारदात भी कबूली। बरामद पंद्रह हजार की रकम वही थी जिसमें से कुछ उन्होंने खर्च कर दिए। लूटपाट के दौरान मिले समान को चारों आपस में बांट लेते थे और चोरी की बाइकों को पवन विहार कॉलोनी में प्रकाश कोल्ड स्टोरेज के पीछे एकांत में बने एक खंडहर मकान में छिपा देते थे। जिन्हे बाद में मौका मिलने पर औने पौने दाम में बेच देते।


अभियुक्त राजा बाबू उर्फ राजा पर दर्ज है कई मुकदमे


पकड़े गए लुटेरों का पुलिस ने आपराधिक इतिहास खंगाला तो राजा बाबू उर्फ राजा के खिलाफ संगीन धाराओं में पहले से ही हाथरस और अलीगढ़ के थानों में मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली।


तीनों को भेजा जेल, फरार साथी की तलाश


पकड़े गए तीनों लुटेरों को पुलिस ने जेल भेज दिया और फरार साथी की तलाश में जुट गई है। चोरों ने पहले भी चोरी की बाइकों को जिन्हें बेचा है उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही। 








Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम