three_caught_with_10_kg_of_ganja_being_brought_from_visakhapatnam_date_11_10_2021_agr

विशाखापट्टनम से ला रहे 10 किलो गांजे के साथ तीन पकड़े


आगरा: क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने थाना मलपुरा पुलिस के साथ मिलकर गांजा तस्करों पर बढ़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। कार्यवाही में पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के कब्जे से दस किलो ग्राम गांजा, फर्जी आधार कार्ड, आरपीएफ आरक्षी का आई कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है। 


तीन गांजा तस्करों से बरामद हुआ 10 किलो ग्राम गांजा


सोमवार अल सुबह क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट और मलपुरा पुलिस संयुक्त रूप से दक्षिणी बाईपास पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम लालऊ पुल के पास पहुंची तो तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। शक होने पर टीम ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 10 किलो ग्राम अवैध नशीला पदार्थ, सात फर्जी आधार कार्ड, एक आरपीएफ आरक्षी का फर्जी आई कार्ड, चार सिम कार्ड, तीन मोबाइल, एक फ्लाइट का टिकट मिला। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और पूछताछ में जुट गई।


विशाखापट्टनम से आगरा के रास्ते लाते थे गांजा


पकड़े गए तीनों तस्करों से पुलिस ने कढ़ाई और गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने सब कुछ उगल दिया। गांजा तस्करों राहुल, रहमान और सलमान ने पुलिस को बताया कि कल्पेंद्र चाहर उर्फ केडी निवासी थाना मलपुरा के साथ मिलकर ट्रेन से यात्रा करके विशाखापट्टनम से गांजा तस्करी करके लाते थे जिसे मोंटी उर्फ फैजान निवासी लक्षमणगंज थाना चंदौसी, संभल को अच्छे मुनाफे के साथ बेच देते। पकड़े गए तस्कर राहुल ने बताया कि वह और केडी मोंटी उर्फ फैजान के अलावा यूपी के अन्य जिलों मुरादाबाद, रामपुर आदि में भी सप्लाई करते थे।


पकड़े गए तीन तस्करों में एक आगरा और दो संभल के है


पकड़े गए गांजा तस्करों में राहुल पुत्र दिनेश जोशी निवासी थाना मलपुरा, रहमान पुत्र यासीन और सलमान पुत्र अकील अहमद निवासीगण लक्षमणगंज थाना चंदौली जिला संभल है।


दो अन्य की तलाश में जुटी पुलिस


पकड़े गए तस्करों ने बताया कि मलपुरा निवासी कल्पेंद चाहर पुत्र रामवीर सिंह की सहायता से मोंटी उर्फ फैजान निवासी लक्ष्मनगंज, थाना चंदौली संभल को विशाखापट्टनम से तस्करी करके लाए गए गांजे को बेच देते थे। तीन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस केडी और फैजान की तलाश में जुट गई है।


पकड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल


थाना प्रभारी मलपुरा अरुण कुमार मय पुलिस फोर्स, प्रभारी क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट, सह प्रभारी स्वाट, सह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।


बाइट: पकड़े गए गांजा तस्करों के बारे में एसपी पश्चिम आगरा देहात आईपीएस सत्यजीत गुप्ता जानकारी देते हुए।





Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम