those_who_cheated_on_the_phone_changed_their tricks_make_victims_with_new_tricks_of_cheating_date_05_10_2021_agr

फोन पर ठगी करने वालों ने बदले पैंतरे , ठगी के नए नए पेंतरों से बनाते है शिकार


आगरा: सोशल मीडिया के क्रांतिकारी युग में फोन पर ठगी करने वाले समय के साथ नए पैंतरे ईजाद करके लोगों के साथ ठगी करके उन्हें चूना लगा रहे हैं। ठगी करने वाले फोन पर लालच देकर अपने खाते में रकम जमा करवा लेते है फिर उसके बाद नंबर बंद कर लेते है।


सोशल मीडिया पर वाहन के फर्जी फोटो अपलोड कर लोगों को अपने जाल में फंसाते


इन दिनों सोशल मीडिया पर गाढ़ी की बिक्री करने वाले ठगों की बाढ़ सी आ गई है। ठग सोशल मीडिया पर नए मॉडल की गाढ़ी की खूबसूरत फोटो अपलोड कर सस्ते में बेचने का झांसा देते है। गाढ़ी के खरीददार सोशल मीडिया पर दिए गए नंबर पर कॉल करते है तो यहीं से गाढ़ी खरीदने वाले को सस्ते में बेचने का लालच देकर ठगी करने वाला अपनी जाल में फंसा लेते है।


 होम डिलीवरी देने के नाम पर दो हजार से दस हजार तक की रकम की करते है वसूली


ठग गाढ़ी को दिखाने की बात पर उसे खरीददार के पते पर होम डिलीवरी का वायदा करते है जिसके एवज में दो हजार से लेकर दस हजार की रकम खाते में जमा करने की बोलते है। 


भोले भाले हो जाते है ठगी का शिकार


ठगों द्वारा सस्ते में गाढ़ी में बेचने के दिए गए ऑफर में कुछ भोले भाले लोग फंस जाते है और अपनी गाड़ी कमाई की रकम को गंवा बैठते है। वहीं सजग लोग अपनी होशियारी से बच जाते है।


हर तरह के व्यवसाय में सोशल मीडिया से हो रही है ठगी


गाढ़ी खरीदने बेचने से लेकर हर प्रकार के व्यवसाय में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगों का जाल लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। 


आधार सुधार केंद्र और बैंक बीसी दिलाने के नाम पर भी हो रही ठगी


ई मित्र के व्यवसाय से जुड़े लोग रुपए कमाने के लालच में आ रहे है। ठग सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहक के आधार में सुधार, बैंक बीसी प्वाइंट आदि दिलवाने के नाम पर भी ई मित्र से ठगी कर रहे हैं।


सोशल मीडिया बना ठगों के लिए सॉफ्ट टारगेट


फोन पर ठगी करने वालों के लिए सोशल मीडिया बहुत ही आसान माध्यम बनता जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लालच देना आसान हो गया है जिसके कारण लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।


ठगी होने पर तुरंत दें साइबर सेल और पुलिस को सूचना 


ठगी के शिकार होने पर शीघ्र साइबर सेल और अपनी पुलिस को सूचना दें जिससे कानूनी कार्रवाई अमल में आ सके।


सोशल मीडिया पर दिए गए की विज्ञापन की जांच करके भेजें रुपए 


सोशल मीडिया पर दिखाए गए विज्ञापन की पूर्ण रूप से जानकारी करके और आश्वस्त होकर ही अपनी गाड़ी कमाई से दें रकम।





Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम