shri_agrawal_sangh_took_out_a_huge_invitational journey_of_agrasen_jayanti_in_agra_the_place_echoed_date_05_10_2021_agr

 श्री अग्रवाल संघ ने आगरा में निकाली अग्रसेन जयंती की विशाल आमंत्रण यात्रा, जगह गूँजे जयकारे







सात अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जाएगी श्री महाराजा अग्रसेन जयंती, तीन दिवसीय चलेगा अग्रसेन महोत्सव

विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को होगा आयोजन

आगरा: अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन के 5145 वें जयंती महोत्सव की धूम शहर भर में शुरू हो चुकी है। इस क्रम में श्री अग्रवाल संघ आगरा ने प्रताप नगर, जयपुर हाउस क्षेत्र में मंगलवार सुबह विशाल आमंत्रण यात्रा निकाली गई। अग्रवंशी दुपहिया वाहनों पर सवार होकर निकले और सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा के लिए निमंत्रण दिया। इस दौरान अग्रवंशियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महाराजा श्री अग्रसेन अमर रहे के जयकारों और श्री अग्रवाल संघ की लहराती ध्वज पताकाओं के साथ भजन संगीत की मधुर स्वर लहरियों ने समा बाँध दिया। श्री अग्रसेन महाराज तेरी महिमा न्यारी भजन ने दिल छू लिया।

       इससे पूर्व बुर्जी वाला मंदिर पर मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने झंडी दिखाकर आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ किया। आमंत्रण यात्रा बुर्जी वाले मंदिर प्रताप नगर से प्रारंभ होकर डी ब्लॉक होते हुए केशव कुंज, प्रताप नगर, मानस नगर, पांडव नगर, बैंक कॉलोनी, आलोक नगर, टीचर्स कॉलोनी, गजानन नगर, जयपुर हाउस, प्रभु नगर, जेनेसिस हॉस्पिटल खतैना रोड से भ्रमण करते हुई बुर्जी वाला मंदिर प्रताप नगर पर समाप्त हुई। राह में जगह-जगह आमंत्रण यात्रा का स्वागत किया गया।

यात्रा में श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर के संरक्षक बृजमोहन बंसल, विजय बंसल कागज वाले, ओम स्वरूप गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, संतोष मित्तल, अध्यक्ष एडवोकेट अमित जैन, महामंत्री नरेश जिंदल, कोषाध्यक्ष विष्णु गोयल, व्यवस्था प्रमुख दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सुनील मित्तल, पार्षद मुकुल गर्ग, एसके अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विवेक गोयल, राजीव सिंघल, रविशंकर बंसल, नवीन अग्रवाल राजीव अग्रवाल, मीडिया प्रभारी इंजीनियर नीरज अग्रवाल, सागर बंसल, सीए अंकुर अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल और अनुराग मित्तल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम