prime_minister's_first_duty_for_the_people_of_the_country_is_service_and_dedication_mahesh_goyal_date_07_10_2021_agr
प्रधानमंत्री जी का देश की जनता के लिए प्रथम कर्तव्य है, सेवा और समर्पण- महेश गोयल
आगरा: सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को खेरागढ़ विधायक महेश गोयल के नेतृत्व में जगनेर के बूथ संख्या- 55 पर पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेजा गया।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 20 साल की सार्वजनिक सेवा के पूर्ण कार्यकाल को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पोस्ट कार्ड के माध्यम से धन्यवाद पत्र भेजा गया। कार्यक्रम में विधायक महेश गोयल ने डोर-टू-डोर जाकर क्षेत्रीय जनता से पोस्टकार्ड एकत्रित किए। क्षेत्रीय जनता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं को देकर मानव कल्याण में अपना स्वर्णिम योगदान दिया है। विधायक ने बताया कि किसानों के लिए नए कृषि कानून लाए, गरीबों को मुफ्त में अनाज दिए जाने, किसान सम्मान योजना, महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस योजना, आवसीय योजना तथा आयुष्मान भारत योजना आदि के लिए प्रधानमंत्री जी को बधाई संदेश भेजा जा रहा है। साथ ही भगवान से प्रधानमंत्री के दीर्घायु और स्वास्थ्य होने की कामना की गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री देवेंद्र वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश उपाध्याय, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जोगेंद्र गुर्जर, भाजयुमो जगनेर मण्डल अध्यक्ष अमित पाराशर, धीरेंद्र गोस्वामी, शेखर उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, उस्मान अली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment