police_caught_two_tractor_trolleys_filled_with_chambal_sand_covered_with_indigenous_manure_sent_report_to_higher_officials_date_05_10_2021_agr

देसी गोबर की खाद से ढक कर ले जा रहे चम्बल सैंड से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस ने पकड़े, पांच उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट


आगरा: थाना इरादत नगर पुलिस ने बीती रात्रि चंबल से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिए। खनन माफिया देसी गोबर की खाद के नीचे अवैध चंबल खनन के परिवहन में लगे हुए थे। पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने थाने लाकर सील कर दिया और उच्चाधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट भेज दी।

राजस्थान से अवैध रूप से चंबल का खनन करके माफिया नित नए तरीकों से चम्बल सैंड से भरे ट्रेक्टरों को यूपी के आगरा जिले की सीमा में प्रवेश करा रहे है। ताजा मामला सोमवार की मध्य रात्रि थाना इरादत नगर क्षेत्र में देखने को मिला। अबैध चंबल सेंड से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली गोबर की खाद के नीचे छिपा कर राजस्थान सीमा से यूपी की सीमा में प्रवेश कर रही थी। तभी मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने अहीर की गढ़ी स्थित चौराहे पर पिकेट लगा कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान दो ट्रेक्टर गोबर का खाद लाते दिखे पुलिस को देख ड्राइवर ट्रेक्टर छोड कर फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाशी करने गोबर की खाद के नीचे चम्बल सेंड भरा मिला। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाकर सीज कर दिया और कार्यवाही के लिए खनन विभाग, परिवहन विभाग, वाणिज्य विभाग, उपजिलाधिकारी समेत क्षेत्राधिकारी को रिपोर्ट भेज दी। 


प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर धर्मेन्द्र सिंह दहिया ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशनुसार कार्यवाही की गई। भविष्य में अवैध खनन में कोई सलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।


Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम