मृतको के परिजनों से मिलकर सांसद और विधायक ने दी सांत्वना mp_and_mla_consoled_by_meeting_the_relatives_of_the_deceased_date_16_10_2021_agr

 

सरकार से मिलने वाली हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन

आगरा: विकास खण्ड जगनेर के ग्राम भवनपुरा में शुक्रवार को पार्वती नदी में हुए हादसे के बाद मृतक युवकों के परिवाजनों से शनिवार को फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर और खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने मुलाकात कर सांत्वना दी और सरकार से मिलने वाली हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।


     जगनेर के ग्राम भवनपुरा में बीते शुक्रवार को देवी माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से जाटव समुदाय के 5 युवकों की मौत हो गई थी। जिस पर शनिवार को फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर और क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने मृतक युवकों के घर जाकर परिवारीजनों से मिलकर ह्रदय विदारक घटना पर सांत्वना दी। इस दौरान विधायक महेश गोयल ने कहा कि इस विकट परिस्थति में वह उनके परिवार के साथ है, जब भी जैसी भी आवश्यकता होगी वह परिवार के साथ खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात कर सरकार से मिलने वाली हर सम्भव मदद दिलाने की भी पूरी कोशिश करेंगे। 


 इस गमगीन माहौल में बीजेपी नेता जगनेर ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह तौमर, जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश उपाध्याय, अमित बिंदल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जोगेंद्र गुर्जर, जगनेर मंडल अध्यक्ष लवलेश, जगनेर मण्डल अध्यक्ष अमित पाराशर, महामंत्री महेंद्र सिकरोदिया, उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, विधानसभा संयोजक सौरभ, मीतेश अग्रवाल, पदम् सिंह तौमर आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम