विधायक खेरागढ़ ने किसान चौपाल में बाटे निःशुल्क बीज mla_kheragarh_distributed_free_seeds_in_kisan_chaupal_date_16_10_2021_agr

आगरा: कृषि विभाग की ओर से शनिवार को विकास खंड खेरागढ़ के ग्राम पीपलखेड़ा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता महेश गोयल ने किसानों को सरकार की योजनाओं के साथ ही खाद और बीज के प्रयोग और आधुनिक तरीकों से खेती करने के बारे में जानकारी किसानों को दी। कार्यक्रम में उन्होंने किसानों को निःशुल्क सरसों का बीज वितरित किया।


     ग्राम पीपलखेड़ा में कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल ने किसानों को सरकार की योजनाओं के साथ ही खाद और बीज के प्रयोग से जुड़ी नई जानकारी किसानों को दी। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि किसान खेत की मिट्टी की जांच समय समय पर कराते रहें। मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों के हिसाब से फसल बोएं तो अधिक उपज के साथ बढ़िया पैदावार मिल सकती है। रसायनिक उर्वरकों की अधिकता से बचें। जैविक खाद का प्रयोग अधिक से अधिक करें। प्रमाणित बीज ही बोएं जिससे अधिक पैदावार मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की उपज बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कृषि विभाग किसानों से जुड़ी हर प्रकार की समस्या का निदान करने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने किसानों को निःशुल्क सरसों के बीजों का वितरण किया गया।


यह रहे उपस्थित

चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेरागढ़ ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चाहर, मण्डल अध्यक्ष खेरागढ़ डॉ. श्यामवीर सिंह, सैंया राजवीर सिंह बघेल, जगनेर शिवदत्त परमार, किसान मोर्चा महामंत्री राहुल राजावत, विधानसभा विस्तारक सूरज पांडे, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष तारा सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, बीज गोदाम प्रभारी सुधाकर, सुरेश सिकरवार रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन जगदीश सिकरवार ने किया।





Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम