mla_distributed_ayushman_cards_to_ayushman_beneficiaries_in_saiyan_and_jagner_date_11_10_2021_agr

सैंया और जगनेर में आयुष्मान लाभार्थियों को विधायक ने वितरित किए आयुष्मान कार्ड


आगरा: मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान के अंतर्गत खेरागढ़ विधानसभा के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र सैंया पर आयुष्मान अंत्योदय के द्वार कार्यक्रम के द्वारा अंत्योदय लाभर्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने 13 लाभर्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए।


     इस अवसर पर विधायक महेश गोयल ने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। देश मे पहली बार मोदी और योगी सरकार ने गरीबों के लिए यह योजना लाकर उनके हित व स्वास्थ्य के बारे में सोचा है। इस योजना के अंतर्गत बीमार होने पर गरीब पांच लाख रुपए तक के इलाज फ्री में करवा सकते है। इसमें देश के बड़े अस्पतालों में किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी का ऑपरेशन भी शामिल है। इस योजना से हजारों गरीब अपना इलाज करवाकर जिंदगी जी रहे हैं। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद आशा बहुओं द्वारा खंड में किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने लाभर्थियों को बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष लाभार्थी पांच लाख तक लाभ ले सकते हैं। सभी लाभार्थी से अपना व अपने परिवार के सदस्यों से इलाज में इस कार्ड का उपयोग करने की अपील की। 


     आयुष्मान योजना कार्ड वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रामसेवक त्यागी, मंडल अध्यक्ष राजवीर बघेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक ऋषि गोपाल, आरपी गालव, चरण सिंह, विजय कुमार, राजकुमार सहित दर्जनों आशा बहुएं मुख्य रूप से उपस्थित रही। वहीं जगनेर सीएचसी पर जिलाकार्यकारिणी सदस्य महेश उपाध्याय के द्वारा आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया। इस दौरान अधीक्षक डॉ अजीत सिंह, भाजयुमो के सदस्य अमित बिंदल, मण्डल अध्यक्ष अमित पाराशर , मण्डल उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, चंद्रशेखर शर्मा, आरोग्य मित्र विष्णु शर्मा उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम