introductory_training_of_newly_elected_village_heads_completed_in_saiyan_date_06_10_2021_agr

सैंया में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का परिचयात्मक प्रशिक्षण सम्पन्न


आगरा: तहसील खेरागढ़ के सैंया विकास खण्ड की ब्लॉक सभागार में बुधवार को हमारी योजना, हमारा विकास कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महेश गोयल उपस्थित रहे।


      सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल एवं ब्लॉक प्रमुखपति श्रीकांत त्यागी ने दीप प्रज्वलन किया। विधायक महेश गोयल ने सचिवों और प्रधानों को सम्बोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण में आपको प्रशिक्षक पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा आयोजन, ग्राम पंचायत की बैठक, समितियो में ग्राम प्रधान की भूमिका


एवं कर्तव्य, ग्राम पंचायत विकास योजना, केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग की जानकारी न भागीदारी सहित कई अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जो आपके कार्यकाल के संचालन में सुलभता प्रदान करेंगी। शिविर में 10 ग्राम पंचायत सचिव और 44 प्रधान व प्रधानपति उपस्थित रहे।

   शिविर में मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिला मंत्री रामसेवक त्यागी, खण्ड विकास अधिकारी राकेश त्रिपाठी, लखनऊ के प्रदेश प्रशिक्षक दिनेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सहायक खण्ड विकास अधिकारी प्रेम सिंह, कल्याण सिंह, राजकुमार, राहुल राठौर पदम सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम