free_eye_camp_organized_in_kheragarh_498_patients_were_examined_date_10_10_2021_agr
खेरागढ़ में निःशुल्क नेत्र शिविर हुआ आयोजित, 498 मरीजों की हुई जांच
आगरा: अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी, खेरागढ़ एवं सत्यप्रकाश विकल नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अग्रवाल भवन, खेरागढ़ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसील क्षेत्र के 498 मरीजों ने अपनी आंखों की विशेषज्ञों से जांच करवाकर परामर्श लिया। जिसमें 112 मरीजों का ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया।
शिविर में अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी ने मुख्य अतिथि डॉ. सुनील सत्यप्रकाश विकल, क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल का स्मृति चिन्ह औऱ पटका पहनाकर सम्मानित किया। शिविर संयोजक विधायक महेश कुमार गोयल ने बताया कि निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में सत्यप्रकाश विकल नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सक पारितोष कूदेरिया व खूबलाल बघेल की अगुवाई में 498 मरीजों की आंखों की जांच करके निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। वहीं, जांच कर 112 मरीजों का ऑपरेशन के लिए पंजीकरण भी किया गया। तहसील में निशुल्क शिविर लगाने के लिए सत्यप्रकाश विकल नेत्रालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होते रहे है। मुख्य अतिथि सुनील सत्यप्रकाश विकल ने बताया कि नेत्रालय की ओर से लगातार ऐसे शिविर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान जिन लोगों को ऑपरेशन की जरूरत है, उनको उनके कमलानगर नगर स्थित अस्पताल में बुलाया गया है, जिसमें सभी का पूरी तरह से निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
शिविर के सफल संचालन में सोसायटी संरक्षक सिद्धि बंसल, अध्यक्ष ह्रदयेश अग्रवाल, महामंत्री मुकेश कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मित्तल, संस्थापक राकेश मित्तल, भाजपा पूर्व जिला मंत्री रामसेवक त्यागी, खेरागढ़ मंडल अध्यक्ष मोहन गोयल, आकाश गोयल आदि अन्य कार्यकर्ताओं का मुख्य योगदान रहा।
Comments
Post a Comment