elderly_couple_returning_after_visiting_from_kailadevi_became_victims_of_accident_death_of_elderly_husband_date_12_10_2021_agr


 कैलादेवी से दर्शन करके लौट रहे बुजुर्ग दंपति हुए हादसे का शिकार, बुजुर्ग पति की मौत


आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम बाइक और टेंपों की भिड़ंत में कई लोग घायल और एक की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पहुंचकर मामले को संभाल लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।


कैलादेवी से दर्शन कर लौट रहे बुजुर्ग दंपति हुआ हादसे का शिकार


जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे के इरादत नगर क्षेत्र की है। 55 वर्षीय डरे लाल पुत्र रामचरण अपनी 52 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी निवासी हिसकी महाराजपुर, थाना निबोहरा आगरा के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर के दर्शन करके लौट रहा था। सैंया से इरादत नगर चलने वाले टेंपों में बुजुर्ग दंपति घर लौटने के लिए बैठ गए। टेंपों में अन्य कई सवारियां भी सवार थी। महाव मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से साइड लेते समय टेंपों अपना संतुलन खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। हादसे में टेंपों चालक के बगल में बैठा बुजुर्ग डरे लाल बाइक सवारों की चपेट में आ गया और जमीन पर आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल बुजुर्ग डरे लाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गए। 


टेंपों सवारियों को उतार घटनास्थल से फरार, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


हादसे के बाद टेंपों चालक घटनास्थल पर ही सवारियों को उतारकर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्ग पर जाम लगा दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत और मार्ग पर जाम लगाने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जाम लगा रहे आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।





Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम