bjp_workers_honored_regional_mla_ in_jagner_date_07_10_2021_agr

जगनेर में क्षेत्रीय विधायक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान


आगरा: विकास खण्ड जगनेर में गुरुवार को श्री भोलानाथ सर्राफ इंटर कालेज के बूथ सँख्या-55 पर क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेहरा बांधकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

      

       विधायक महेश गोयल का बूथ संख्या-55 के भाजपा बूथ अध्यक्ष धीरेन्द्र गोस्वामी ने स्वाफ़ा पहनाकर और भाजयुमो जगनेर मंडल अध्यक्ष अमित पाराशर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से देवेंद्र वर्मा, अमित गुर्जर, प्रदीप शर्मा, उस्मान अली, भूपेंद्र चौहान, सचिन, अखिलेश आदि सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम