agravanshis_celebrated_agrasen_jayanti_with_pomp_in_kheragarh_date_07_10_2021_agr
खेरागढ़ में अग्रवंशियो ने धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयन्ती
आगरा: अग्रवंश संस्थापक महाराजा अग्रसेन जी का 5145वां जन्मजयंती महोत्सव खेरागढ़ में अग्रवाल सेवा समिति द्वारा अग्रवाल भवन में भव्य समारोह का आयोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने सम्मानित अग्रजों का सम्मान और प्रतिभाशाली युवाओं को पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर अग्रवंशी समाज की नई प्रतिभाओं ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह में उपस्थित अग्रजों का मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाले अग्रवंशी मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिति के अग्रवंशियो ने मुख्य अतिथि का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष जगदीश मित्तल, महामंत्री कृष्ण कुमार पंसारी, मंत्री दिनेश गोयल, महेश गर्ग, संयोजक राजेश कुमार मित्तल, नरेंद्र कुमार खोनी, हरिओम मंगल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन गोयल, कमला बंसल, इंदु मित्तल, वर्षा गोयल, लक्ष्मी गर्ग आदि सहित सैकड़ों अग्रवंशी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment