विधायक ने किया 20 माइनर नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ kheragarh_mla_inaugurated_silt_cleaning_work_of_20_minor_canals_date_15_10_2021_agr

विधायक ने किया 20 माइनर नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ


आगरा: खेरागढ़ विधानसभा की 20 माइनर नहरों की सिल्ट सफाई का शुक्रवार को सैंया-इरादतनगर मार्ग की हिरौडा माइनर पर कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल ने हवन पूजन कर विधानसभा क्षेत्र की नहरों की फसली 1429 रवी में प्रस्तावित सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ किया।


विधायक महेश गोयल ने बताया कि खेरागढ़ विधानसभा में प्रस्तावित 110.500 किमी नहरों की सिल्ट सफाई कार्य कराने की योजना बनाई गई है। किसानों की रबी 1429 फसलों को देखते हुए सिल्ट सफाई कराया जा रहा है। ताकि किसानों को टेल तक पानी मिल सकें। नहरों में साफ-सफाई के अभाव में किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे नहरों की साफ-सफाई के अभाव में किसानों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण किसानों को फसल बर्बाद होने का भय सता रहा है। इसके लिए खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की 20 माइनर नहरों के सिल्ट सफाई कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। जिससे किसानों के खेतों को पानी मिल सके। 


इन माइनर नहरों की होगी सफाई

विधायक महेश कुमार गोयल ने बताया यह सिल्ट सफाई कार्य सरेंडा, पहाड़ी, खेरागढ़, सितोली, औरंगपुर, गहरा, बीसलपुर, बैरी, भाकड, जौनई, सिकन्दरपुर, अयैला, बसई, तेहरा, हिरौडा,नदीम,गढ़सान, महाव, खेड़िया, पुसैता माइनर नहरों पर किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता रामसेवक त्यागी, सैंया मंडल अध्यक्ष राजवीर बघेल, महामंत्री योगेंद्र सहाय, नरेश लवानियां, सेक्टर संयोजक रंजीत बघेल, मंत्री कोमल सिंह, सिचाई विभाग सहायक अभियंता नाहर सिंह, कनिष्ठ अभियंता यशपाल सिंह, जिलेदार राजेन्द्र कुमार, सींचपाल अनिल कुमार, राकेश कुमार शर्मा, संतोष उपाध्याय आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।





Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम