डीएम का जगनेर में औचक निरीक्षण, विकास कार्यो का लिया जायजा और किया वृक्षारोपण


जगनेर में डीएम आगरा पीएन सिंह विकास कार्यो का जायजा लेते हुए।
आगरा: गुरूवार दोपहर साढ़े बारह बजे डीएम आगरा पीएन सिंह जगनेर खंड विकास कार्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम के औचक निरीक्षण से जगनेर क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों में खलबली मच गई। डीएम ने खंड विकास कार्यालय में विकास कार्यो से संबधित जानकारी ली और परिसर में वृक्षारोपण किया। जिसके बाद वे अपने अधीनस्थों के साथ निमैना में किवाड़ नदी पर पहुंचे और वहां पर मनरेगा से चल रहे सफाई कार्य को देखते हुए भौगोलिक स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही नदी के किनारे किनारे वृक्षारोपण करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम खेरागढ़ अमरीश बिंद, बीडीओ जगनेर सुमंत यादव, एडीओ पंकज कुमार, एपीओ सुशील निगम, एडीओ आईएसबी श्रीप्रकाश लवानियां, एडीओ एजी जगदीश प्रसाद, एडीओ सहकारिता दीपक राना, जेई आरईएस तेजप्रताप, जेई लघु सिंचाई छगन लाल, वीडीओ योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम