यूपी में आत्मनिर्भर रोजगार अभियान का हुआ शुभारम्भ, सीएससी केन्द्रों ने लाइव दिखाया

फोटो में आत्मनिर्भर यूपी रोजगार का सीएससी केन्द्र लाइव देखते हुए ग्रामीण।


आगरा: कोरोना महामारी के इस दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना को लागू किया गया है जिसके लिए शुक्रवार को पीएम मोदी ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ डिजिटल माध्यम से शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदेश के सभी जनपदों में सीएससी केन्द्रों पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एलईडी अथवा लैपटाप के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों को लाइव दिखाया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में बताया कि कोरोना संकट के इस दौर में शहरों और महानगरों से अपने गांव लौटे करीब 30 लाख प्रवासी कामगारों को मदद पहुंचाने और उन्हें रोजगार की मुख्य धारा में जोडऩे के साथ साथ स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना को चलाया जा रहा है। जिसमें आगरा के सैकड़ों सीएससी केन्द्रों पर हजारों नागरिकों ने कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा। बताते चलें कि वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी काल में विभिन्न प्रकार की आवश्यक सेवा सहयोग डिजिटल माध्यम से इन्हीं सीएससी केद्रों पर प्रदान की जा रही है। जिला प्रबंधक अंकुर कुशवाह और सौरभ सिंह ने बताया कि इन प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए सीएससी केन्द्रों के माध्यम से आज विभिन्न प्रकार के कौशल विकास समेत अन्य ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के साथ साथ ग्रामीण नौकरी बेवसाइट के माध्यम से इनका पंजीकरण कर इन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने में इनका सहयोग किया जा रहा है। वहीं अपना स्वरोजगार के इच्छुक कामगारों को एमएसएमई योजना के अन्र्तगत पंजीकरण कराकर इनके लिए ऋण लिए जाने में मदद कर रहे है। साथ ही लाभार्थी श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लिए जाने के लिए आवश्यक श्रमिक पंजीकरण भी इन्हीं सीएससी केन्द्रों पर किया जा रहा है। अपने गांव और घर के आसपास आवश्यक सेवाओं का आसानी से लाभ मिलने पर ग्रामीणों द्वारा सीएससी केन्द्रों की भारी प्रशंसा की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम