सीएससी संचालकों ने पीएम मोदी के गरीब कल्याण रोजगार कार्यक्रम के लाइव को दिखाया


आगरा: पीएम मोदी ने मन की बात में शनिवार को सुबह ग्यारह बजे से गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया जिसे आगरा के करीब 1000 सीएससी केन्द्र संचालकों ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने केन्द्रों पर एलईडी अथवा लैपटाप के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों को लाइव दिखाया और योजना के बारे में जानकारी दी गई। सीएससी केन्द्रों पर लाइव कार्यक्रम देखने पहुंचे ग्रामीणों को संचालकों ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्र्तगत आप सभी अपने ही गांव का विकास कर सकते है साथ ही साथ आपको रोजगार अवसर प्राप्त करने के लिए दूर दराज शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी जिससे हमारा भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा। यही हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है, इसी सपने को साकार करने के लिए सीएससी केन्द्र संचालकों ने प्रण लिया है कि क्षेत्र के सम्मानित ग्रामीणों को इस योजना की जानकारी पूर्ण रूप से देते रहेंगे। सीएससी केन्द्रों पर प्रोग्राम के अन्र्तगत जिला प्रबंधक अंकुर कुशवाह, सौरभ सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर योगेन्द्र शर्मा, वीएलई अनुराग वर्मा, लाखन त्यागी, शिवशंकर झा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम