आगरा के सीएससी संचालकों ने मनाया योग दिवस



आगरा: रविवार को सांतवे अर्तराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में मनाया गया जिसमें सभी ने घरों में रहकर योगाभ्यास किया। इसी कड़ी में आईटी एवं सूचना मंत्रालय, भारत सरकार के अन्र्तगत कार्य करने वाले सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने भी पूरे देश भर में एक अभियान के रूप में इसका बृहद आयोजन किया जिसमें आगरा के सैकड़ों कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ हजारों नागरिकों ने सीएससी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया। यह अभियान सोशल मीडिया पर भी सीएससीपेयोगा हैशटैग के साथ दिनभर ट्रेंड करता रहा। जिला प्रबंधक अंकुर कुशवाह, सौरभ सिंह ने बताया कि सात जून से 21 जून तक योगा अभियान के अंर्तगत आयुष संजीवनी एप्लीकेशन के बारे में आमजन को जानकारी देकर उनका सर्वे किया गया और योग के प्रति नागरिकों को जागरूक किया गया। जिला कोर्डिनेटर योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि  विश्व भर में योग दिवस के रूप में मनाते है जिसकी नींव हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी। जिसका सबसे पहले विचार सितम्बर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रस्तावित किया। जिसे दिसबंर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई। यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक स्वास्थ्य और विदेश नीति की कार्य सूची के तहत अपनाया गया था। इस दिवस के लिए 21 जून की तारीख का चयन इसलिए किया क्योंकि यह दिन उत्त्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिना होता है जिसका दुनिया के कई हिस्सों में विशेष महत्व है, साथ ही आध्यात्मिक कार्यो के लिए यह दिन विशेष माना जाता है। 21 जून 2015 को पहला अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम