कोरोना योद्धा को ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन ने किया नमन

आगरा। आगरा में कोरोना संक्रमण से ग्रस्ति होने के बाद एसएन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने पर पत्रकार साथी पंकज कुलश्रेष्ठ को कोरोना योद्धा के रूप में नम आखांे से श्रृदांजली दी। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन ने पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोरोना योद्धा के परिजन के रूप के रूप में सम्मानित करने करने की मांग है। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर पाराशर ने कहा कि पत्रकार साथी की मौत इस आपदा काल में अपने पत्रकारिता दायित्व को निर्वाहन करते हुये हुयी है। सरकार इस आपदा काल में कार्य रहे लोगों को कोराना योद्धा मान रही है। जिन्हे 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। ऐसे में सरकार को पत्रकार को भी कोरोना योद्धा मान कर आर्थिक मदद करने का ऐलान करना चाहिए। 
पत्रकार साथी की मौत पर पत्रकारों में शोक की लहर है। पत्रकारों ने नम आंखों से शोक व्यक्त करते हुये पीडित परिजनों को आर्थिक मदद करने की मांग की। शोक प्रकट करने वालों में
  ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन  प्रांतीय पदाधिकारी शंकरदेव तिवारी, नरेश सक्सेना, जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर, रामहेत शर्मा, राजेश शर्मा, मोहनलाल जैन, राजेन्द्र शुक्ला, सोनू सिंघल, राजपाल भारद्वाज, प्रमेन्द्र फौजदार, महावीर वर्मा, विष्णु सिकरवार, मनोज कुमार, श्रीकांत पाराशर, दिलीप गुप्ता, अतुल गुप्ता सुरेश जारौलिया, अजय मोदी, मो. इस्माइल, गोविन्द पाराशर, नीरज शुक्ला, अंकित शुक्ला, नरेश राजपूत प्रमोद उपाध्याय, नीरज परिवार, सत्यदेव पाराशर, लवकुश, सतेन्द्र दुबे, मुकेश पाराशर, अब्दुल सत्तार, प्रमोद सिंघल आदि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम