विधायक ने एसडीएम संग तांतपुर में गरीबों को बांटी राहत सामग्री

आगरा: वैश्विक महामारी से निपटने और जरूरतमंद परिवारों के भरण पोषण के लिए शासन प्रसाशन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा जिसके तहत गुरूवार को विधायक महेश गोयल और एसडीएम खेरागढ़ अमरीश बिंद ने बाग का पुरा स्थित फार्म हाउस पर करीब पांच दर्जन गरीब परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री का वितरण करते हुए सोसल डिस्टैसिंग का पूर्णत: ध्यान रखा। वहीं एसडीएम खेरागढ़ ने यूपी के बाहर अन्य राज्यों में फंसे लोगों को वापिस लाने के लिए मौके पर उपस्थित लोगों से सूची बनाकर उन्हें देने की बात कही। इस दौरान बृजकिशोर शर्मा, देवेन्द्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष डा0 लवलेश कुमार, मीतेश अग्रवाल, प्रदीप गोयल, सुभाष परमार, धनीराम गौड़, संजय सिंह, देवी सिंह, रामवीर शर्मा, राजकुमार प्रधान, सतेन्द्र शर्मा, लेखनाल रामदास शर्मा, रीतेश आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम