बेसाख़ी के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु के ताल पर कीर्तन दरबार

आगरा। एतहासिक गुरुद्वारा गुरु के ताल पर खालसा साजना दिवस के अवसर पर कथा एवं कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया और कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए एवं सरवत के भले के लिए  मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी द्वारा अरदास की गई।
कार्यक्रम की आ रमभ्ता सोदर की चौकी रहिरास साहिब जी के पाठ से की गई उपरांत गुरुद्वारा गुरु के ताल के हजूरी रागी भाई जगतार सिंह ने आरती व गुरबाणी के कीर्तन द्वारा की।उन्होंने
    

वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे गुरु चेला
शब्द का गायन किया।
                                           

उपरांत श्री हरि किशन धियाइए जिस दिठे सब दुख जाए
का गायन करते हुए कहा कि परमात्मा का नाम लेने से ही इंसान के दुख तकलीफ दूर होते है।
उपरांत ज्ञानी केवल सिंह जी ने सिक्खों के प्रसिद्ध ग्रंथ सूरज प्रकाश की कथा की त था वैशाखी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसी दिन श्री गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की साजना की थी ।
इस अवसर आगरा के सांसद ने एस पी सिंह बघेल गुरुद्वारा माथा टेक कर इस महामारी से देश के बचाव कि कामना की।समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि इस अवसर पर आगरा के सभी गुरु नानक लेवा संगत से सरकार का सहयोग करने की अपील की गई और पूरे कार्यक्रम का गुरु के ताल के फेस बुक पर सीधा लाइव किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम