भारा में खड़ी कार में लगी आग, जलकर हुई खाक

आगरा थाना जगनेर अन्र्तगत बीती रात्रि प्लाट में रखी कार में आग लग गई जिससे वह जलकर खाक हो गई। पीडि़त ने थाना जगनेर में कार में रिपोर्ट लिखाई है।
      पीडि़त रामपाल पुत्र सोरन सिंह निवासी भारा ने पुलिस को बताया कि उसके प्लाट में आल्टो कार जिसका नंबर आरजे05 सीए 8291 है, जो सडक़ किनारे खाली प्लाट में रखते थे। रात्रि में अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई जिससे वह जलकर खाक हो गई। पीडि़त रामपाल ने बताया कि कार उसके ससुर अजय सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी भरतपुर के नाम है जिसे उन्होने उसे वर्ष 2014 में शादी में दी थी।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में किया सुसाइड, शव को लेकर साथियों के साथ भाई यूपी में भागा.... यूपी पुलिस ने शव समेत दबोच राजस्थान पुलिस के किया सुपुर्द

खेरागढ़ के इरादत नगर में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

एसएसपी आगरा के आदेश पर खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सट्टेबाज पकड़े, चारों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को दिया अंजाम